Breaking

amazon

Monday 25 May 2020

Dwarkadhish Temple, Dwarka, Gujarat (द्वारकाधीश मंदिर , द्वारका, गुजरात)

द्वारकाधीश मंदिर , द्वारका, गुजरात



चार धाम में से एक . . .


यह मंदिर भगवान श्री कृष्ण को समर्पित है
यह मंदिर गोमती नदी के तट पर तथा इस स्थान पर गोमती नदी अरब सागर से मिलती है
यह स्थान द्वापर में भगवान श्री कृष्ण की राजधानी थी और आज कलयुग में भक्तों के लिए महा तप तीर्थ है
द्वारकाधीश मंदिर 5 मंजिला इमारत का तथा 72 स्तंभों द्वारा समर्थित, को जगत मंदिर या त्रिलोक सुन्दर (तीनों लोको में सबसे सुन्दर) मंदिर के रूप में जाना जाता है, पुरातात्विक द्वारा बताया गया हैं कि यह मंदिर 2,200-2000 वर्ष पुराना है
15वीं-16वीं सदी में मंदिर का विस्तार हुआ था
8वीं शताब्दी के हिन्दू धर्मशास्त्रज्ञ और दार्शनिक आदि शंकराचार्य के बाद, मंदिर भारत में हिंदुओं द्वारा पवित्र माना गया ‘चार धाम’ तीर्थ का हिस्सा बन गया
अन्य तीनों में रामेश्वरम, बद्रीनाथ और पुरी शामिल हैं
मंदिर के आसपास की अन्‍य कलात्‍मक संरचनाओं का निर्माणा 16वीं शताब्‍दी में करवाया गया था
मंदिर के गर्भगृह में चांदी के सिंहासन पर भगवान कृष्‍ण की श्‍यामवर्णी चतुर्भुजी प्रतिमा विराजमान है
यहां पर उन्‍हें रणछोड़ जी के नाम से भी जाना जाता है
यहां से 56 सीढियां चढ़कर स्‍वर्ग द्वार से मंदिर में प्रवेश किया जाता है

No comments:

Featured post

ChatGPT Ne Apni Digital Tasveer Bayaan Ki: Ek Khoj

 ChatGPT ka Anavaran: Avatar ke Peeche ki Artificial Intelligence ChatGPT Ne Apni Digital Tasveer Bayaan Ki: Ek Khoj AI ki Duniya ka Aaina: ...