हँसते दिलो में ग़म भी हैं,
मुस्कुराती आँखे कभी नम भी हैं,
हमारे होठो की मुस्कान, हमारे दिल की ख़ुशी, मुस्कुराता चेहरा हमारे स्वास्थ को बेहतर बनाता हैं इसके साथ-साथ दूसरों को भी हँसाने में मदत करता रहता हैं. जिन्दगी बहुत छोटी होती हैं. हर हाल में, हर पल, हर किसी को मुस्कुराते रहना चाहिए. मुस्कुरा कर जिन्दगी जिओ, सारी कायनात तुम्हारी होगी…
भूल जाओ बिता हुआ कल,
दिल में बसा लो आने वाला पल,
मुस्कुराओ चाहे जो हो कल,
फिर खुशिया ही लाएगा अगला पल…
हँसते दिलो में ग़म भी हैं,
मुस्कुराती आँखे कभी नम भी हैं,
दुआ करते है आपकी हंसी कभी न रुके,
क्योकि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी हैं…
मुस्कुराती आँखे कभी नम भी हैं,
दुआ करते है आपकी हंसी कभी न रुके,
क्योकि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी हैं…
ज़िन्दगी कभी मुश्किल, तो कभी आसान होती हैं,
कभी “उफ़”, तो कभी “वाह” होती हैं,
न भुलाना कभी अपनी “स्माइल”
क्योकि इससे हर मुश्किल आसान होती हैं.
कभी “उफ़”, तो कभी “वाह” होती हैं,
न भुलाना कभी अपनी “स्माइल”
क्योकि इससे हर मुश्किल आसान होती हैं.
No comments:
Post a Comment