Breaking

amazon

Saturday, 26 December 2020

Kitna sachai hai kisan andolan mein किसान आंदोलन का सच

किसान आंदोलन का सच kisan andolan ki sachai


आज किसानों के आंदोलन पर एक छोटा सा पोस्ट किसानों का सच
हमारे भारतीय किसानों आप इतना तो समझो हम भारतीय आप पर ही निर्भर है आपके बिना हम क्या ही खायंगे क्या ही काम करेंगें कैसे ही जिंदा रहंगे
kisan andolan pic
kisan andolan pic


एक स्व - घोषित बुद्धिमान ने कहा " यदि कोई यह सिद्ध कर दे कि 2 + 2 = 4 होता है तो मैं अपनी आधी संपत्ति दे दूंगा । " . घबराकर पत्नी ने कहा , “ यह तो कोई भी सिद्ध कर देगा . " उत्तर मिला , “ मैं मानूंगा तब तो ! " बस किसान आंदोलन यही है

किसान आंदोलन का सच यही है कि उनको समझना ही नहीं है की 2+2=4 होता है। 
Editor - Aditi Shukla

राजस्थान में 2 लाख किसानों के साथ दिल्ली कूच करेंगे
आंदोलन के समर्थन में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में हजारों किसान और RLP के कार्यकर्ता आज राजस्थान से दिल्ली कूच करेंगे। इसके लिए राजस्थान के विभिन्न जिलों से आ रहे किसान जयपुर जिले में दिल्ली हाइवे पर कोटपूतली में एकत्रित होंगे। यहां से सभी बेनीवाल के साथ शाहजहांपुर बॉर्डर की ओर रवाना होंगे। फिलहाल यहां अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगा दी गई है।

अपडेट्स

  • दिल्ली के बुरारी में प्रदर्शन कर रहे किसान ने कहा कि हमें यहां प्रदर्शन करते हुए आज एक महीने हो गए हैं। सरकार को तीनों कानून वापा ले लेना चाहिए। जितनी जल्दी ऐसा हो जाएगा, हम अपने घर लौट जाएंगे।
  • गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने शुक्रवार को किसान आंदोलन के समर्थन में दिल्ली चलो अभियान का ऐलान किया।

30 हजार किसान दिल्ली पहुंचेंगे
हरियाणा और पंजाब समेत कई राज्यों से किसानों का दिल्ली पहुंचने का सिलसिला जारी है। आज पंजाब के खनौरी से और 27 दिसंबर को हरियाणा के डबवाली से 15-15 हजार किसान दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

गुरुवार को केंद्र ने लिखी थी चिट्‌ठी
सरकार ने गुरुवार को एक और चिट्ठी लिखकर किसानों से बातचीत के लिए दिन और समय तय करने की अपील की थी। चिट्ठी में कहा गया था कि किसानों के मुद्दों को हल करने के लिए सरकार गंभीर है। सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि मिनिमम सपोर्ट प्राइज से जुड़ी कोई भी नई मांग जो नए कृषि कानूनों के दायरे से बाहर है, उसे बातचीत में शामिल करना तर्कसंगत नहीं होगा।

इससे पहले सरकार ने 20 दिसंबर को भी किसान नेताओं को खत लिखकर बातचीत का समय तय करने को कहा था, जिसे किसानों ने खारिज कर दिया था।

हरियाणा में 27 दिसंबर तक टोल फ्री
हरियाणा में किसानों ने शुक्रवार से टोल फ्री कर दिए। यह सिलसिला 27 दिसंबर तक जारी रहेगा। उधर, भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) ने कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई थी। भाकियू (भानु) गुट पहले ही सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। दोनों मामलों की सुनवाई एक साथ हो सकती है।

किसानों के मुद्दे पर 7 अमेरिकी सांसदों ने लेटर लिखा
अमेरिका के 7 सांसदों ने विदेश मंत्री माइक पोम्पियो को लेटर लिखा है। इनमें भारतीय मूल की प्रमिला जयपाल भी शामिल हैं। पत्र में पोम्पियो से अपील की गई है कि वे किसान आंदोलन के मुद्दे पर भारत सरकार से बातचीत करें। चिट्ठी में लिखा है कि किसान आंदोलन की वजह से कई भारतीय-अमेरिकी प्रभावित हो रहे हैं। उनके रिश्तेदार पंजाब या भारत के दूसरे राज्यों में रहते हैं। इसलिए आप अपने भारतीय समकक्ष (विदेश मंत्री एस जयशंकर) के सामने यह मुद्दा उठाएं।

Sources: Danink Bhaskar

#kisanAndolan #Kisan_Andolan #Farmer_Protest

kisan andolan kisan andolan news kisan andolan news in hindi farmer protest news in hindi farmer protest farmer protest news



Kisan Andolan in Uttarakhand : दिल्ली कूच के दौरान बैरिकेडिंग तोड़ने और पुलिस से अभद्रता करने के माामले में 1000-1500 किसानों पर मुकदमा


दिल्ली कूच के दौरान शुक्रवार को उत्तराखंड की सीमा पर किसानों द्वारा बैरिकेडिंग तोडऩे और पुलिस से अभद्रता करने के माामले में पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई की। ऊधमसिंह नगर पुलिस ने करीब 1000-1500 किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली कूच करने के लिए शुक्रवार को तड़के से ही ऊधमसिंह नगर जिले से किसान रवाना होने लगे, लेकिन जगह-जगह पुलिस भी किसानों को रोकने के लिए मुस्तैद रही। बैरियरों पर किसानों की पुलिस से तीखी झड़प हुई। सितारगंज में ट्रैक्टर चढ़ाकर बैरिकेडिंग तोड़ दिए, इस बीच झनकईया थानाध्यक्ष, एसएसआई और एक कांस्टेबल घायल हो गया।

सिसईखेड़ा में बैरिकेडिंग तोड़कर आए ट्रैक्टर-ट्रॉली से नानकमत्ता के थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट के दाहिने हाथ और बायें पैर पर चोट लगी। नानकमत्ता में झड़प के दौरान एसओ की वर्दी फट गई। बाजपुर में भी बैरिकेडिंग तोड़कर किसानों के 400 वाहनों का जत्था दिल्ली कूच कर गया। इसके अलावा कई जगहों पर पुलिस के रोके जाने पर किसान अपने वाहन छोड़कर पैदल ही चल दिए। 
Sources: Amar Ujala

kisan andolan uttarakhand


kisan andolan news   kisan andolan news in hindi     farmer protest news in hindi farmer protest    farmer protest news


No comments:

Featured post

The Human-Like Charm of ChatGPT: How AI Masters Communication

 The Human-Like Charm of ChatGPT: How AI Masters Communication The Human-Like Charm of ChatGPT: How AI Masters Communication In a world whe...